Anna Team Pay 'Under Protest' ?
Sign in

Anna team pay 'under protest' ?

 

अन्ना टीम ने अपना शब्दों का खेल आगे बढ़ाते हुये एक बार फिर केजरीवाल के माध्यम से शब्द-जाल से देश से  जनता को अपने  भ्रमजाल में फ़साने का जाल फेंका है .

नया जाल  है केजरीवाल द्वारा,करीब नौ लाख रुपये के बकाये का चेक सीधे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेज कर बकाया  चुकाने  का !  एक ज़िम्मेदार अधिकारी होने के नाते उन्हें यह पता  होगा कि कोई भी बकाया 

अगर  'under protest' जमा किया जाये तो उसे जमा नहीं माना जाता , परन्तु  केजरीवाल जी ने एक बार शब्दों का भ्रमजाल पैदा कर 'under protest' का खेल खेला है .जिसे 

बकाया का ज़मा नहीं माना जा सकता .

अन्ना टीम  के लोग शुरू से शब्दों से खेल रहें हैं , और सारे देश को भ्रमित कर रहे है , बेईमानी , भ्रस्टाचार , अनियमितताएं सब एक ही सिक्के पहलू हैं मगर अपने अपने  हितानुसार , अन्ना टीम तोड़मरोड़  कर इनका  इस्तेमाल करती रहती है .

वही खेल एक बार फिर  केजरीवाल जी ने खेला है, केजरीवाल  जी   का देश आभारी होता अगर  उन्होंने सरकारी नियमों के अनुसार बकाया का भुगतान किया होता .एक ज़िम्मेदार अधिकारी होने के नाते  उन्हें  यह पता होगा कि कोई भी बकाया अगर 'under protest' जमा किया जाये तो उसे जमा नहीं माना  जाता ,  
 परन्तु केजरीवाल जी ने एक बार शब्दों का भ्रमजाल पैदा कर 'under protest' का खेल खेला है  

.जिसे  बकाया का ज़मा नहीं माना जा सकता .

जनता को भले  ही कानूनों की बारीकी से   जानकारी न हो , प़र जानकार लोग अच्छी तरह से जानते हैं ,  कि  सरकार का कोई भी विभाग किसी भी सरकारी भुगतान को सशर्त 'under protest' स्वीकार  नहीं करता  ,
फिर भी केजरीवाल ने एक बार जनता को धोखा देने का खेल खेला है की...
"देखो हमने  भुगतान " कर दिया  ,
जब  क़ि , करने का मात्र  नाटक किया है .वह यह अच्छी तरह जानते हैं क़ि  यह  भुगतान  स्वीकार नहीं  होगा क्यूंकि केजरीवाल द्वारा किया गया यह बकाया  भुगतान 

 'under protest' है   , और  केजरीवाल यह  अच्छी तरह जानते  हैं कि, भुगतान के लिए भेजा गया   यह चेक वापस आ  जायेगा , तब वह इसकी
 फोटोकापी  मीडिया  में छपा कर यह प्रचारित करा 

 कर देश को बताएँगे   कि देखो हमने बकाया का भुगतान  कर दिया प़र सरकार ने परेशांन 

 करने क़ी नियत से वापस  कर दिया और इस प्रकार सरकार के खिलाफ  कुप्रचार करने का एक

 हथकंडा और हाथ में आ  जायेगा.

धन्य हो अन्ना और उनकी टीम .... अच्छा हो की सरकार के लोग इस टीम से कुछ शिक्षा 
ग्रहण कर लें .....
.जय अन्ना .....

 

start_blog_img