Dream Seller'S
Sign in

Dream seller's

बालीवुड के दो बड़े कलाकार अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खां दोनों एक दूसरे को शह और मात देने के चक्कर में वर्चस्व की लडाई लड़ रहे हैं , यों तो दो के दोनों ही एक दूसरे से कम नहीं हैं , अभिनय , पैसा . शोहरत , और माफिया से रिश्ते आमतौर प़र बड़े कलाकारों से जोड़ कर ही देखें जातें है . अब इन दोनों के बीच यह जंग राजनैतिक क्षेत्र में भी लड़ी जा रही है , पहले अमिताभ बच्चन गुजरात सरकार के ब्रांड अम्बेसडर बने तो अब शाहरुख़ खान को पश्चिम बंगाल सरकार की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने राज्य का ब्रांड अम्बेसडर बना डाला कि उनके प्रभाव से राज्य में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा .इस सब के बदले दोनों कलाकारों को ही समबन्धित राज्य के सरकारी खजाने से भारी भरकम धनराशी का भुगतान किया जायेगा . अमिताभ गुजरात के ब्रांड अम्बेसडर क्या बने , गुजरात के इलाकों में उन्हें घुमा- घुमा कर गुजरात के बारे आम लोगों को कहलवाया गया कि पर्यटन के लिए गुजरात से अच्छा कुछ नहीं है , हालाँकि पहले से गुजरात धार्मिक और वन्य जीवों के बारे में विश्व प्रसिद्ध है .प़र गुजरात सरकार ने जाने क्या सोच कर किस उद्देश्य से अमिताभ बच्चन को गुजरात का ब्रांड अम्बेसडर बना डाला . और अब गुजरात की तर्ज प़र चलते हुये प.बंगाल सरकार ने शाहरुख़ खान को अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाने का समझौता किया है . यह ठीक है कि अभिनेता / अभिनेत्रियाँ फ़िल्मी पर्दों क़ी चमक -दमक के कारण एक वर्ग विशेष में लोकप्रिय हो जाते हैं , प़र इस सब के पीछे असल कारण कुछ और ही होता है . बहुत संभव है कि अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान के ब्रांड अंबेसडर बनने से दोनों राज्यों के पर्यटन में कुछ इजाफा हो जाये या हो गया हो , प़र इन दोनों का ब्रांड अम्बेसडर बनाया जाना निश्चित ही दोनों राज्यों क़ी जनता के साथ खुला धोखा है . दरअसल जनता को "सपनों के बेंचने वालों के हाथों " में सौंप दिया गया है , वह भी इस लिए कि राज्य में व्याप्त कुव्यवस्था और अराजकता के साथ - साथ जनता का ध्यान आन्तरिक समस्याओं से भी बटाया जा सके . बालीवुड के ये दोनों स्वनामधन्य कलाकार जनता या राज्य का कितना भला कर पाएंगे , इसे तो वक़्त ही बता पायेगा , प़र यह सब को मालूम है कि यह दोनों ही जो पहले से ही नहरी भरकम संपत्ति के मालिक है जनता के पैसे को चूस कर और बड़े धनकुबेर बन जायेंगे .

start_blog_img