Akhilesh youngest C.M of U.P
३८ वर्षीय अखिलेश यादव अब उ.प्र. के नए मुख्यमंत्री होंगे . आज शनिवार को समाजवादी पार्टी की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया. सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन शिवपाल यादव ने किया. इसके पूर्व मुलायम सिंह ने सभी वरिष्ठ नेताओं से बात कर के अखिलेश का नेत्रत्व स्वीकार करने के लिए मना लिया था .अखिलेश के नेता विधानमंडल दल चुने जाते ही , उनके समर्थकों में "मुलायम सिंह " जिंदाबाद के नारे लगा कर , मिठाइयाँ बांटी और आतिशबाजी छुड़ाई . समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता रामगोपाल यादव ने बताया कि अखिलेश विधायक दल के नेता चुने गए हैं और 15 मार्च को 11 बजे शपथ लेंगे। बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के बजाय पास के खुले मैदान में होगा। अखिलेश ने राज्यपाल बी.एल. जोशी से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश की जनता को धन्यवाद देती है। इस मौके पर अखिलेश ने यह भी कहा कि मुलायम सिंह यादव न सिर्फ केंद्र की राजनीति में रहेंगे, बल्कि मेरी सरकार का भी मार्गदर्शन करेंगे। 38 वर्षीय अखिलेश उत्तर प्रदेश के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री होंगे। साथ ही वह प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री होंगे, जिनके पिता भी मुख्यमंत्री रहे हैं। आजम खान विधानसभा के स्पीकर होंगे और इस तरह वह अखिलेश के मातहत आने से बच जाएंगे। शिवपाल सिंह कन्नौज से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे, जहां से अखिलेश फिलहाल सांसद है। सांसद चुने जाने के बाद शिवपाल सिंह अपने बड़े भाई मुलायम के साथ केंद्र की राजनीति करेंगे। अखिलेश विधायक बनने के लिए चाचा शिवपाल की खाली की गई सीट जसवंत नगर से चुनाव लड़ेगे।
|