Delhi court orderd Forgery case against Kiran Bedi
….. अन्ना जी , आप इस मामले पर अपनी कोई प्रतिक्रिया देंगे या इस बार भी “”मौन व्रत पर जाने का
इरादा है ?”"
अदालत का आदेश
=========
टीम अन्ना की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। शनिवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए टीम अन्ना की सदस्य किरन बेदी की एनजीओ इंडिया विजन फाउंडेशन के खिलाफ 24 घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।
अमित बंसल की कोर्ट ने क्राइम ब्रांच को किरण बेदी की एनजीओ के खिलाफ विदेशी कंपनियों और अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर धोखाधड़ी तथा कोष में अनियमितता के मामले में दर्ज करने का आदेश दिया।
याचिकाकर्ता ने किरण बेदी की एनजीओ और मुंबई की वेदांता फाउंडेशन के खिलाफ विदेश से मिले दान के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया था।
याचिका कर्ता देवेंद्र चौहान ने किरन बेदी पर सरकारी जमीन का किराया वसूल करने का भी आरोप लगाया था। यह भी आरोप लगा है कि किरन बेदी ने अपनी एनजीओ में अपने रिश्तेदारों को नौकरी दी और एक व्यक्ति को 2 एनजीओ से सैलरी दिलवाई।
गौरतलब है कि किरन बेदी की एनजीओ और वेदांता फाउंडेशन ने अर्धसैनिक बलों के बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए माइक्रोसॉफ्ट फाउंडेशन से 50 लाख रुपए का दान लिया था। लेकिन याचिका कर्ता ने आरोप लगाया था कि ट्रेनिंग सेंटरों में मुफ्त शिक्षा के बजाए बच्चों से फीस वसूली गई।
|