PM Narendra Modi to address top military commanders today
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पहली बार देश के तीनों सेना प्रमुखों से मुलाकात कर 'कंबाइंड कमांडर्स कांफ्रेंस' को संबोधित करेंगे। इस दौरान रक्षा मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत केबिनेट के कुछ अन्य सहयोगी भी मौजूद रहेंगे। इस मौके पर पीएम देश की सुरक्षा स्थिति के बारे में सेना प्रमुखों से जानकारी लेंगे। पीएम मोदी की यह मुलाकात पाक और चीन से बढ़ रहे तनाव के बाद हो रही है। लिहाजा माना जा रहा है कि वह तीनों सेनाध्यक्षों को पाकिस्तान और चीन के साथ सीमा पर रणनीति को लेकर निर्देश दे सकते हैं।
इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरक्षा पर जहां अपना नजरिया पेश करेंगे वहीं देश की सुरक्षा को लेकर सेना प्रमुखों की राय भी जानेंगे। इस दौरान भारतीय सीमा पर पाक की तरफ से हो रही फायरिंग, चीन की और से बार-बार होता अतिक्रमण और अरुणाचल प्रदेश में भारत की ओर बन रही सड़क पर विवाद जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री की इस तरह की यह पहली बैठक भी होगी।
चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी का अध्यक्ष होने के नाते वायुसेना प्रमुख अरूप राहा तीनों बलों से जुड़े मुद्दों के बारे में प्रधानमंत्री को सबसे पहले जानकारी देंगे। नौसेना प्रमुख आरके धवन और थल सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग भी अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय परिदृश्य से जुड़ी चुनौतियों की रूपरेखा पेश करेंगे। इस बैठक को रक्षा मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी संबोधित करेंगे।
Source: News in Hindi and Newspaper
|