Blogs >> Miscellaneous >>
Anna is not a GOD ?
अन्ना न संत हैं न भगवान और न ही कोई महर्षि,मगर उनकी टीम के कुछ लोगों ने उन्हें इस तरह निरुपित कर डाला है क़ि . उनकी छवि एक ऐसे व्यक्ति के रूप में मीडिया के जरिये बना डाली है क़ि, जैसे कोई महान संत हों , या फिर मानो ईश्वरीय शक्ति .
अन्ना छींके , अन्ना खांसे , अन्ना उठे , या फिर अन्ना ने ये किया वो किया ,जैसे समाचारों का मीडिया द्वारा प्रसारण किया जा रहा है .मानों अन्ना की हर बात जनता को जानना ज़रूरी हो .और कोई कहे न कहे मगर यह जानना ज़रूरी है क़ि क्या अन्ना देश की जनता के लिए इतना महत्व पूर्ण हो गए हैं या बना दिए गए है क़ि उनके बारे पलपल की रोजमर्रा क़ी छुद्र से छुद्र बातों को भी प्राथमिकता के आधार प़र प्रकाशित या प्रसारित किया जाये .
क्या इसे मीडिया का मानसिक दिवालियापन अथवा कुछ और क्यूँ न कहा जाये ?
ऐसा लगता है जैसे मीडिया अन्ना के लिए अन्ना का हो कर कार्य कर रहा है , बाकी सारे मुद्दे और समस्याएं तथा जन हित क़ी बातें गौण हो कर रह गयी है .
धन्य हैं अन्ना और उनकी ......रोजमर्रा क़ी दिनचर्या .., देश क़ी जनता को अब मीडिया वालो ये भी बताना शुरू कर दो क़ि " अन्ना ने दिन भर में किस किस वक़्त मूत्र और मल त्याग किया या स्नान किया .
कुछ और निजी या अन्तरंग बातों क़ि जानकारी मिले तो वह तो अत्यंत ज़रूरी है ,
जनता को बताना .
देश के लोगों को बहुत मज़ा आएगा , अन्तरंग किस्सों में ...
|