Who Is Saying True , Anna Or Bhagwat
Sign in

Who is saying true , Anna or Bhagwat

  

अन्ना हजारे के आन्दोलन को संघ का समर्थन  था या नहीं , इस का खुलासा बाहर आ रहा है ,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर कार्यवाह सुरेश ( भय्या ) जोशी ने खुद अपने दस्तखतों से आठ अप्रैल २०११  को अन्ना हजारे को एक पत्र लिख कर संघ का पूर्ण समर्थन दिया था ,फिर भी अन्ना  यह  कहते रहें है क़ि संघ से उनके आन्दोलन का कोई लेना देना नहीं है .

 'इस चिट्ठी में सभी कार्यकर्ताओं को बाबा रामदेव और अन्ना हजारे के अभियान में मदद करने को कहा गया था। राम माधव अन्ना हजारे के समर्थन में मंच पर आए थे। गोविंदाचार्य जी ने बयान दिया था कि अन्ना के ज़्यादातर कार्यकर्ता आरएसएस से थे। रामलीला मैदान में प्रबंधन का काम बीजेपी या आरएसएस काडर ने किया था। मोहन भागवत ने अपने दो टूक बयान में कहा था कि वह अन्ना हजारे का समर्थन कर रहे हैं।'  

समझ में नहीं आता क़ि जब संघ तन मन धन से अन्ना को समर्थन दिया तो फिर अन्ना , संघ से पल्ला क्यूँ झाड  रहे हैं .अब सवाल उठता है क़ि संघ के मोहन भगवत , राम माधव . सुरेश (भय्या) जोशी , अशोक सिंघल(विहिप), गोविन्दाचार्य जी  और अन्ना हजारे सहित  उनकी टीम के सत्यवादियों  में से कौन सच बोल रहा है और कौन असत्य ?

देश की जनता  खुद फैसला करे ..... क़ि सच क्या है ?

start_blog_img