DAY 849 Amitabh Bachchan Blog
The judges were Sunidhi, Anu Malik, and Salim .. you will find their names within the context of the poem. There is also the mention of Sriram, Rakesh and Bhoomi ..
रंग भी, जंग भी, संग उमंग भी …
गुथे हुए जैसे माला …
गाने वाले झूम उठे औ’
तृप्त हुआ सुनने वाला …
कला रूप है इस्वर का यदि
Indian Idol मंदिर है ..
सुर से, गुन से , धुन से , मन से
सजती है ये - सुर शाला
रूप निधि है सुर सुनिधि है …
जग बन जाये मतवाला …
श्री सलीम श्रीमान मधुर , मुस्कान ने
जादू कर डाला ….
सुरों की सत्ता के सम्राटों
का मै वंदन करता हूँ
मालिक का परचम लहराए
जले सदा यश की ज्वाला ….
इश्वर के चरणों में मैंने
एक निवेदन कर डाला …
सच्चे दिल से जो गए उसे
आज सुने बंसी वाला …
Shriramchandra Rakesh Bhoomi का
मै अभिनन्दन करता हूँ ….
सदा सफल हो , सदा सबल हो ….
कृपा करे ऊपर वाला ….
सदा सफल हो , सदा सबल हो
कृपा करे ऊपर वाला …
कृपा करे ऊपर वाला …
Many thanks and love … I am certain some enterprising members shall translate this for the benefit of those that do not understand the language.
Amitabh Bachchan
|